संवाददाता। पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी ने सपा मुखिया मुलायम सिंह को खत लिखा है। पत्र में उन्होंने नारायण दत्त तिवारी ने मुलायम सिह पार्टी का दायित्व अखिलेश यादव को सौंपने का सुझाव दिया है। सपा में चल रही रार को लेकर पूर्व सीएम ने दुख भी प्रकट किया है। पत्र में कहा गया है कि मुलायम को हमेशा अपने छोटे भाई और अखिलेश को भतीजे के रूप में देखा है। उनका सुझाव व निवेदन है कि अखिलेश को पार्टी का दायित्व सौंप कर आशीर्वाद दें।