AlmoraBig News

बुरी खबर : उत्तराखंड के 20 साल के युवक की दिल्ली में चाकू से गोदकर निर्मम हत्या

अल्मोड़ा: रोजगार के लिए उत्तराखंड के कई युवक दिल्ली समेत विदेशों में रह रहे हैं। लगातार उनके साथ कई बड़ी घटनाएं हो रही है। बता दें कि विदेशों में होटलों में नौकरी कर रहे कई उत्तराखंड के युवकों की मौत की खबर भी आई तो वहीं। इस वक्त की बुरी खबर दिल्ली से है जहां उत्तराखंड के 20 साल के युवक की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई है।

मिली जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा के मुकुल अधिकारी की चाकू से गोदकर दर्दनाक हत्या कर दी गई है। दिल्ली में उत्तराखंड के रहने वाले 20 वर्षीय युवक मुकुल की इरशाद ने चाकू मार कर हत्या कर दी। निगम पार्षद माया सिंह ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि आरोपी पहले भी एक व्यक्ति को चाकू मारने के जुर्म में सजा काट रहा था, जो कि कुछ समय पहले ही जमानत पर छूटा था।

जानकारी मिली है कि आरोपी इरशाद लगातार मुकुल पर हमला करता रहता था। खबर यह भी है कि आरोपी की मुकुल सके साथ कई बार हाथापाई भी हुई है। मुकुल उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के बग्वालीपोखर का रहने वाला था, बताया जा रहा है की मुकुल अधिकारी दो बहनों का इकलौता भाई था।

Back to top button