देहरादून : धनतेरस के मौके पर सुबह मुकेश अंबानी बद्रीनाथ धाम पहुंचे. जहां उन्होंने बद्रीविशाल जी के चरणों में अपनी बेटी ईशा की शादी का पहला कार्ड चढ़ाया। मुकेश अंबानी सुबह 8 बजकर 37 मिनट पर बद्रीनाथ धाम पहुंचे। जहां उन्होंने करीब 20 मिनट तक पूजा की। उसके बाद वह हेलीकॉप्टर से वापस रवाना हुए. बता दें इससे पहले भी मुकेश अंबानी अपनी होने वाली बहू श्लोका और बेटे अाकाश संग केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम पहुंचे थे।
12 दिसंबर को है मुकेश अंबानी की बेटी ईशा की शादी
बदरीनाथ धाम में उन्हें हेलीपैड से मुख्य सड़क तक बर्फ से मार्ग बंद होने के कारण एक किलोमीटर का सफर पैदल ही तय करना पड़ा। आपको बता दें मुकेश अंबानी की बेटी ईशा की शादी 12 दिसंबर को है.
मंदिर में पूजा अर्चना के लिए 51 लाख रुपये दान भी दिए
जानकारी के लिए बता दें अंबानी ने मंदिर में पूजा अर्चना के लिए 51 लाख रुपये दान भी दिए। बता दें कि मुकेश अंबानी हर साल बद्री-केदार धाम पहुंचते हैं। बद्नीनाथ और केदारनाथ धाम में दर्शन करने के बाद वे यहां दान जरूर करते हैं। इससे पहले भी उन्होंने दोनों धामों में पूजा आदि के लिए दो करोड़ 17 लाख की धनराशि भेंट की थी। इसमें एक करोड़ 66 लाख की धनराशि बद्नीनाथ और 51 लाख की धनराशि केदारनाथ के लिए दी गई।
इस दौरान उन्होंने भगवान बदीनाथ के केशर और चंदन के लिए एक करोड़ एक लाख रुपए और धाम की अन्य पूजाओं के लिए 65 लाख रुपये की धनराशि भेंट की।