Big NewsDehradun

उत्तराखंड में ‘MSY’ योजना शुरू, जानें कैसे होगा आवेदन और कितनी मिलेगी सब्सिडी

Breaking uttarakhand newsदेहरादून: प्रवासी उत्तराखंडियों के लिए मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना शुरू की गई है। योजना को लेकर सरकार ने आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिए बाकायदा वेबसाइट लांच की गई है। योजना के तहत निर्माण निर्माण क्षेत्र में 25 लाख और सेवा क्षेत्र में 10 लाख के प्रोजेक्ट को 15 से 25 प्रतिशत तक सब्सिडी का प्रावधान किया गया है।

मुख्यमंत्री के आईटी सलाहकार रवींद्र दत्त ने बताया कि मंगलवार को मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की वेबसाइट msy.uk.gov.in को आईटी पार्क स्थित स्टेट डाटा योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन करने के लिए लाभार्थी को वेबसाइट पर आईडी बनानी होगी। जिसमें नाम, पता, शैक्षिक योग्यता, मोबाइल नंबर, पेन नंबर का विवरण के साथ ही उत्पाद, सेवा सेक्टर, निवेश और वित्त पोषित बैंक की जानकारी देनी होगी।

उन्होंने बताया कि 28 मई को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने योजना का शुभारंभ किया था। इसके तहत निर्माण क्षेत्र में 25 लाख और सेवा क्षेत्र में 10 लाख तक लोन सब्सिडी पर मिलेगा। ए श्रेणी क्षेत्रों में 25 प्रतिशत, बी श्रेणी में 20 और सी व डी श्रेणी के क्षेत्र में 15 प्रतिशत सब्सिडी मिलेगी। योजना के तहत सामान्य श्रेणी के लाभार्थियों को 10 प्रतिशत और विशेष श्रेणी के लाभार्थियों को पांच प्रतिशत स्वयं का अंशदान जमा करना होगा।

Back to top button