Dehradun : शूटिंग के लिए देवभूमि पहुंचे मिस्टर खिलाड़ी, 15 दिन तक करेंगे खूबसूरत वादियों में शूट - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

शूटिंग के लिए देवभूमि पहुंचे मिस्टर खिलाड़ी, 15 दिन तक करेंगे खूबसूरत वादियों में शूट

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
AKSHAY KUMAR Manipur Violence

बॉलीवुड के मिस्टर खिलाड़ी यानी की अभिनेता अक्षय कुमार अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए देहरादून आए है। गुरूवार से राजधानी देहरादून और मसूरी के खूबसूरत हिस्सों में फिल्म की शूटिंग की जाएगी। करीब सवा साल बाद अभिनेता देहरादून की खूबसूरत वादियों में शूट करेंगे।

फिल्मों के निर्देशकों के लिए देहरादून आकर्षण का केंद्र

फिल्म में अक्षय के साथ आर माधवन, अभिनेत्री अनन्या पांडे और चित्रांगना सिंह भी फिल्म का हिस्सा है। फिल्म धर्मा प्रोडेक्शन के बैनर में बन रही है। बता दें की इससे पहले अभिनेता अपनी फिल्म कठपुतली की शूटिंग के लिए फरवरी में देहरदून आए थे।

उत्तराखंड की वादियां फिल्मों के निर्देशकों के लिए आकर्षण का केंद्र है। इसी वजह से देहरादून और मसूरी की वादियों में बड़ी-बड़ी फिल्मों के सीन्स शूट हुए हैं। अब इधर धर्मा प्रोडेक्शन के बैनर में बनने जा रही फिल्म की भी शूटिंग गुरूवार से शुरू होनी है। फिल्म के प्रोड्यूसर माधव राय कपूर भी देहरादून आ गए है।

करीब 15 दिन तक चलेगी शूटिंग

बता दें की अक्षय की फिल्म की शूटिंग करीब 15  दिनों तक चलेगी। वो देहरादून और मसूरी के कई हिस्सों में फिल्म के सीन्स शूट करेंगे। इस फिल्म में मुख्य रोल निभाने वाली अभिनेत्री अनन्या पांडे और आर माधवन पहले भी उत्तराखंड आए है।

खबरों की माने तो इस फिल्म में उत्तराखंड के जूनियर आर्टिस्ट को भी मौका दिया गया है। इसके अलावा स्पाट ब्वाय और बाउंसर का काम भी उत्तराखंड के ही लोगों को दिया गया है।

Share This Article