Big NewsNational

ब्रेकिंग : सांसदों को दो साल तक नहीं मिलेगी सांसद निधि, वेतन में भी 30 प्रतिशत की कटौती

breaking uttrakhand newsनई दिल्ली: केंद्रीय कैबिनेट की बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि आज दो महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि कैबिनेट ने एक अध्यादेश को मंजूरी दी है। इसमें 1 साल के लिए सांसदों की तनख्वाह में 30 फीसदी कटौती की गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वेतन में भी कटौती की जाएगी।

राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति ने भी स्वेच्छा से अपने वेतन में 30 फीसदी कटौती करने की अनुशंसा की है। दूसरा निर्णय यह लिया गया है कि अगले दो साल के लिए सांसदों को सांसद निधि का पैसा नहीं मिलेगा। दो सालों में हर सांसद को 10 करोड़ रुपया मिलता है। इस पैसा का उपयोग कोरोना से लड़ाई में किया जाएगा।

Back to top button