Dehradunhighlight

जवान राजेंद्र नेगी मामले पर सांसद का बयान : सेना ने जो कहा उसे स्वीकार कर लेना चाहिए

ajay bhattदेहरादून : जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में ड्यूटी के दौरान अपनी पोस्ट से गायब लापता जवान को सेना में शहीद घोषित कर दिया है लेकिन जवान की पत्नी इससे मानने को तैयार नहीं है। पत्नी का कहना है कि वो ड्यूटी पर ही हैं। वरना जवान की पत्नी ने सेना को उनके पति का पार्थिव शरीर सौंपने की मांग की है।

आपको बता दें कि 8 जनवरी यानी की पिछले 6 महीने से लापता चल रहे देहरादून के अंबीवाला निवासी हवलदार राजेंद्र सिंह नेगी को भारतीय ने शहीद का दर्जा दे दिया है, लेकिन राजेंद्र सिंह नेगी के परिजनों को अभी भी आस है कि राजेंद्र सिंह नेगी वापस आएंगे।

राजेंद्र नेगी लापता मामले पर नैनीताल-उधमसिंह नगर से सांसद और रक्षा समिति के सदस्य अजय भट्ट का कहना है कि सेना ने राजेंद्र सिंह नेगी को नियमों के तहत शहीद माना है, क्योंकि सेना के नियमों के तहत कुछ समय तक लापता रहने के बाद जवान को मान लिया जाता है…लेकिन अब सेना ने जो कहा उसे स्वीकार कर लेना चाहिए।

https://youtu.be/UhnAJQGukBo

 

Back to top button