पुरानी पेंशन बहाली के लिए कर्मचारी काफी समय से आंदोलन कर रहे हैं। इसके लिए उत्तराखंड में कर्मचारी सासंदों के घरों की घंटी बजाएंगे।
पुरानी पेंशन बहाली के लिए अब बजेगी सांसदों के घरों की घंटी
कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाली की मांग पर सांसदों के घरों के बाहर घंटी बजाएंगे। राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली मंच ने बैठक करने के बाद ये फैसला लिया है। पुरानी पेंशन बहाली मंच के पदाधिकारियों ने कहा कि पेंशन हर कर्मचारी का हक है जिसे वह लेकर रहेंगे।
रविवार को हुई बैठक में लिया गया फैसला
राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली मंच ने रविवार को रानीखेत के सरस्वती माध्यमिक विद्यालय के सभागार में बैठक की। इस बैठक में फैसला लिया गया कि एक और दो अगस्त को सांसदों के घरों के बाहर घंटी बजाओ कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
पेंशन बहाली तक आंदोलन रहेगा जारी
रानी पेंशन बहाली मंच ने बैठक में कहा कि सांसद और विधायकों की पेंशन में तो लगातार बढ़ोतरी हो रही है। लेकिन जनता की सेवा में अपना पूरा जीवन बिता देने वाले कर्मचारियों को पेंशन नहीं दी जा रही है। उन्होंने कहा कि जब तक पेंशन बहाली नहीं हो जाती तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
प्रदेशभर में चलेगा सांसदों के घरों के बाहर घंटी बजाओ कार्यक्रम
सांसदों के घरों के बाहर घंटी बजाओ कार्यक्रम सिर्फ अल्मोड़ा जिले में ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में व्यापक रूप से चलेगा। प्रदेश में एक से नौ अगस्त के बीच बडे़ स्तर पर अभियान चलाया जाएगा। इसके बाद एक अक्टूबर को दिल्ली में शंखनाद महारैली निकाली जाएगी।
पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन के प्रदेश अध्यक्ष जीतमणि पैन्यूली के मुताबिक प्रदेशभर में जब भी सांसद अपने आवास पर मौजूद होंगे तो उनके आवास पर घंटी बजाकर पुरानी पेंशन बहाली का दबाव बनाया जाएगा।