प्रदेश में भारी बारिश कहर बनकर बरस रही है। पहाड़ से लेकर मैदान तक लोगों को बारिश के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बीती देर रात सांसद हरिद्वार रमेश पोखरियाल निशंक ने सिविल लाइन्स स्थित निजी होटल में अधिकारियों के साथ बैठक कर क्षेत्र में जलभराव व अन्य मुद्दों पर जमकर फटकार लगाई।
जलभराव वाले क्षेत्रों का सासंद ने किया निरीक्षण
सांसद निशंक जिले में हुई भारी बारिश के चलते जलभराव वाले क्षेत्रों का निरीक्षण कर रहे हैं जिसके चलते वह देर शाम मिलापनगर पहुंचे जहां कुछ लोगों के द्वारा विरोध किया गया और हंगामे की वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है।

सांसद निशंक ने अधिकारियों को जमकर लगाई फटकार
जिसके बाद सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने रूड़की सिविल लाइन्स में बीते एक हफ्ते से जलभराव की समस्या को लेकर सिविल लाइन्स स्थित निजी होटल में अधिकारियों के साथ बैठक की इस बैठक में उन्होंने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई।

जलभराव से निजात दिलाने के लिए दिए निर्देश
इस बैठक के दौरान सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने अधिकारियों को कड़े शब्दों में निर्देश दिए कि क्षेत्र में जहां भी जलभराव की समस्या हो रही है उसका समाधान जल्द से जल्द किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ये एक आपदा है लेकिन इस आपदा से निपटने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य हो रहा है।