हल्द्वानी : आज मुजफ्फरनगर के रामपुर तिराहा कांड की बरसी है। इस मौक पर सीएम मुजफ्फरनगर पहुंचे और शहीदों की श्रद्धांजलि अर्पित की तो वहीं नैनीताल-उधमसिंह नगर लोक सभा सांसद अजय भट्ट भी मुजफ्फरनगर पहुंचे और रामपुर तिराहा स्थित शहीद स्मारक पहुंच कर शहीद राज्य आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान अजय भट्ट ने शहीदो को याद कर नमन किया और पुष्प अर्पित किए।
वहीं नैनीताल उधम सिंह नगर लोकसभा से सांसद अजय भट्ट ने मुजफ्फरनगर रामपुर तिराहा शहीद स्मारक पहुंचकर उत्तराखंड राज्य आंदोलन के दौरान हुए शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए. सांसद अजय भट्ट ने कहा कि उत्तराखंड राज्य हमें बहुत बलिदानों के पश्चात मिला है और हम सबको शहीदों के इच्छा के अनुरूप राज्य को बनाने के लिए अपने अपने स्तर पर कोशिश करनी चाहिए. अजय भट्ट ने उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों के सम्मान में शहीद स्थल के लिए जमीन दान करने वाले महावीर शर्मा जी से भी भेंट की तथा उनका कुशल क्षेम जाना.