Movies On 26/11 Attack: 26 नवंबर 2008 को मुंबई में हुए आतंकी हमलों के जख्म आज भी पूरी तरह से भरे नहीं है। 26/11 Attack को 15 साल हो गए है। लेकिन आज भी टेररिस्ट अटैक में मारे गए बेक़सूर लोगों के परिवार वालों के लिए मानो कल की ही बात हो।
इस आतंकी हमलों में कुछ जांबाज ऐसे भी थे जिन्होंने बड़ी ही दिलेरी से आतंकियों का सामना किया। अपनी जान की परवाह किए बगैर लोगों की जान बचाई। उनको पूरा देश सलाम करता है। ऐसे में इस झकझोरने वाले हमले को पर्दें पर भी दर्शाया गया है। आज हम आपको इस हमलें के 15 साल पूरे होने पर कुछ ऐसी फिल्मों और सीरीज के बार में बताते है जो की मुंबई अटैक्स पर आधारित है।
मेजर (Major)
साल 2022 में आई फिल्म मेजर मुंबई हमले में शहीद हुए मेजर संदीप उन्नीकृष्णन के जीवन पर आधारित है।
फिल्म में दिखाया गया है की किस तरह उन्होंने टेररिस्ट का सामना किया । मेजर को शशि किरण टिक्का ने डायरेक्ट किया है। ये फिल्म आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते है।
द अटैक ऑफ 26/11 (The Attack of 26/11)
राम गोपाल वर्मा के द्वारा डायरेक्ट की गई ये film रोमेल रोड्रिग्स की किताब ‘कसाब: द फेस ऑफ 26/11’ पर बेस्ड है।
इस फिल्म की कहानी मुंबई आतंकी हमले के आतंकवादी अजमल कसाब पर आधारित है।
पुलिस द्वारा इस आंतकी को जिंदा पकड़ा गया था। इसी के ऊपर फिल्म की स्टोरी है। इस फिल्म में मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर राकेश मारिया का रोले अभिनेता नाना पाटेकर ने निभाया है। इस फिल्म को वूट पर देखा जा सकता है।
होटल मुंबई (Hotel Mumbai)
26/11 हमले पर आधारित फिल्म होटल मुंबई में शेफ की कहानी को दर्शाया गया है। इस फिल्म में वो अपने होटल में रुके गेस्ट को बचाता है। ये फिल्म आप ZEE5 पर देख सकते है।
द ताज महल (The Taj Mahal)
साल 2015 में आई द ताज महल (The Taj Mahal) मुंबई के होटल ताज में हुए आतंकी हमले को दिखाती है। इस आतंकी धमाके में कई विदेशी नागरिक भी फंसे थे। जिसको लेकर फिल्म बनाई गई गई। ये मूवी यूट्यूब और नेटफ्लिक्स पर देखी जा सकती है।
फैंटम (Phantom)
मुंबई हमलों पर कुछ काल्पनिक फिल्में भी बनी है। जिसमें से एक सैफ अली खान और कटरीना कैफ की फिल्म ‘फैंटम’ है। फिल्म की स्टोरी हुसैन जैदी की किताब ‘मुंबई एवेंजर्स’ पर बेस्ड है। इस फिल्म को कबीर खान ने डायरेक्ट किया है। साल 2015 में रिलीज़ हुई एक्शन थ्रिलर फिल्म नेटफ्लिक्स पर मौजूद है।
मुंबई डायरीज (Mumbai Diaries)
सीरीज ‘मुंबई डायरीज’ एक सरकारी हॉस्पिटल में हुए हमले के बाद के हालात को दर्शाती है। निखिल आडवाणी द्वारा निर्मित ये सीरीज आप ओटीटी प्लेटफार्म प्राइम वीडियो पर देख सकते है। इस फिल्म की कहानी बॉम्बे जनरल अस्पताल के डॉक्टर्स पर आधारित है। इस सीरीज में मोहित रैना मुख्य किरदार में है।