highlightPithoragarh

पहाड़ के बेटे की ऊंची उड़ान, उड़ाएगा फाइटर प्लेन

breaking uttrakhand newsपौड़ी: जिले के शंकर कठैत का भारतीय वायु सेना में चयन हुआ है। मूल रूप से पाबौ ब्लाॅक के चोपड़ियूं गांव शंकर ने एयर फोर्स की एएफसीएटी परीक्षा पास कर यह मुकाम हासिल किया है। जहरीखाल नवोदय विद्यालय से 12वीं पास करने के बाद शंकर ने 2018 में गढ़वाल विश्व विद्यालय से बीटेक करने के दौरान गेट परीक्षा भी पास की थी।

शंकर को बचपन से ही पायलट बनने की चाहत थी, जिसके लिए उसने कड़ी मेहनत की और अपने सपने को साकार किया। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार को दिया। शंकर का कहना है कि परिवार ने उनको हर तर हसे सपोर्ट किया। उनको हौसला बढ़ाया, जिससे वो अपना मुकाम हासिल करने में सफल रहे। शंकर जनवरी 2020 में बतौर पायलट भारतीय वायु सेना में शामिल होंगे।

Back to top button