Big NewsUdham Singh Nagar

शर्मसार हुई मां की ममता, नैनीताल के बाद काशीपुर में गेंहू के खेत मिला नवजात

breaking uttrakhand newsकाशीपुर: काशीपुर में गेंहूं के खेत में एक नवजात बच्चा मिला। ये खेल मंदिर के पास ही हैं। नवजात को लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया। जानकारी के अनुसार, श्यामपुर मंदिर के पास राहगीरों को एक बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी। लोग खेत की तरफ गए तो वहां कपड़े में लिपटा एक नवजात पड़ा हुआ था। वहां मौजूद एक महिला ने बच्चे को उठाया और अस्पताल ले गई।

डॉक्टरों का कहना है कि नवजात स्वस्थ है। वह करीब जन्म के एक से दो घंटे भीतर ही वहां फेंका गया होगा। डॉक्टरों ने ही उसकी नाल काटी। नवजात की अभी जांच की जा रही है। बता दें कि हाल ही में नैनीताल के सात नंबर क्षेत्र में भी एक नवजात बच्ची नग्नावस्था में नाले में पड़ी हुई मिली थी।

Back to top button