National

कलयुगी मां ने अपनी ममता को किया शर्मसार, नवजात बच्ची को नहर में फेंका

Breaking uttarakhand news

एक मां खुद भूखा रहकर अपने बच्चे की भूख मिटाती है। उसे चलना बोलना, खाना, खेलना, सब सिखाती है। खुद चाहे 100 दुख हों लेकिन बच्चे को उस दुख का एहसास होने नहीं देती। इसे कहते हैं मां जो खुद धूप में रहकर अपने साड़ी के पल्लू से बच्चे को छाया देती है इसे कहते हैं मां की ममता। लेकिन हरियाणा में एक मां ने मां की ममता को शर्मसार किया। जी हां हरियाणा के दिल्ली रोड स्थित जेएलएन नहर के पंप हाउस में रविवार की सुबह नवजात बच्ची का शव बरामद हुआ। शव देख लोगों में हड़कंप मच गया। वहीं लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर मॉडल टाउन थाना पुलिस पहुंची और बच्ची के शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भेजा। ये मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं पुलिस मामले की कार्रवाई में जुटी हुई है। मिली जानकारी के अनुसार मामला आज सुबह का है जब पंप हाउस पर कार्य करने वाले कर्मचारियों की नजर 8 महीने की लावारिश नवजात बच्ची पर गई। बच्ची का शव नहर में तैरता मिला जिसकी सूचना कर्मचारियों ने पुलिस को दी। पुलिस ने शव को निकाल कर आरोपितों की पहचान के लिए टीम बनाकर आसपास के गांवों में भेजा। सूचना के बाद मॉडल टाउन थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह भी मौके पर पहुंचे। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। पुलिस ने बताया कि करीब 8-10 महीने की बच्ची का शव है जिसे अज्ञात महिला द्वारा अपने गुनाह पर पर्दा डालने के लिए फेंका गया है। इस संधर्भ में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

Back to top button