भगवानपुर- शादीशुदा महिला दो बच्चों के बाप के संग प्यार में ऐसी डूबी की अपनी जमी-जमाई घर गृहस्थी छोड़कर फरार हो गई। महिला के जाने के बाद पति ने एसपी देहात से अपनी बीवी वापस दिलाने की गुहार लगाई।
अपने बच्चों संग एस.पी.देहात के सामने पति फूट-फूटकर रोने लगा। उसने बताया कि पत्नी के जाने के बाद उसके बच्चों की फजीहत हो गई है। जिस पर एसपी देहात ने पति को समझाते हुए आश्वासन दिया कि वह उसकी पत्नी को खोज निकालेंगे और जल्द ही उसके हवाले कर दिया जाएगा।
बिजनौर निवासी संजय भगवानपुर की एक फैक्ट्री में काम करता है। फैक्ट्रीकर्मी ने एसपी देहात को बताया कि उसकी पत्नी को भगवानपुर क्षेत्र के किशनपुर गांव का शादीशुदा एक आरोपी बहलाफुसलाकर भगा ले गया है। पत्नी की इस करतूत के बाद उसके बच्चे दर-दर की ठोकर खाने को मजबूर हो गए हैं।
पति के फूट-फूटकर रोने से एसपी देहात ने संवेदनशीलता दिखाते हुए एसओजी प्रभारी से इस बारे में बात की। जिस पर एसओजी प्रभारी ने बताया कि इलेक्ट्रानिक सर्विलांस से दोनों की खोजबीन की जा रही है। दोनों की लोकेशन हिमाचल प्रदेश मे हैं।
पीड़ित क हालत देख एसपी देहात मणिकांत मिश्रा का दिल पसीज गया और उन्होने पीड़ित पति को आश्वासन दिया कि वह उसकी पत्नी को जल्द ढूंढ निकाल कर उसके हवाले कर देंगे। गजब की बात तो ये है कि शादीशुदा महिला का प्रेमी भी दो बच्चों का बाप है।