National

5 बच्चों के साथ नदीं में कूदी मां, खुद तैरकर बाहर आई, सभी बच्चे डूबे

Breaking uttarakhand newsउत्तर प्रदेश के भदोही जिले से हैरान कर देने वाला और मां की ममता को शर्मसार कर देेने वाल मामला सामने आया है। जिसमे एक मां अपने पांच बच्चों समेत नदी में कूद गई और खुद तैरकर बाहर निकल आई लेकिन सभी बच्चे डूब गए।

जी हां जानकारी मिली है कि भदोही जिले में गंगा घाट पर रविवार सुबह गोपीगंज थानाक्षेत्र के जहांगीराबाद गांव निवासी मृदुल यादव उर्फ मुन्ना की पत्नी मंजू यादव ने अपने पांच बच्चों समेत खुदकुशी करने की कोशिश की। महिला ने अपने पांच बच्चों समेत गंगा में छलांग लगा दी। कुछ देर बाद महिला खुद तैरकर बाहर आ गई लेकिन पांचों बच्चे डूब गए। बच्चों में 3 बच्चियां और 2 बेटे हैं।

बच्चों का नाम और उम्र
मंजू यादव(36) देर रात अपने पांच बच्चों शिव शंकर(6) केशव प्रसाद(3), आरती(11), सरस्वती(7) और मातेश्वरी(5) शामिल है।

पति का बयान

महिला के पति मृदुल यादव ने बताया कि वह बीती रात किसी रिश्तेदार को लेकर झारखंड गए थे। उसे किसी ने इस घटना की सूचना दी।पति ने बताया कि उसकी पत्नी मानसिक रूप से स्वस्थ है लेकिन उसकी समझ के परे है कि उसकी पत्नी ने ऐसा कदम क्यों उठाया।

बच्चों की मां ने लगाया आरोप

वहीं पत्नी ने आरोप लगाया कि उसकी पति से किसी बात को लेकर लड़ाई हुआ था औऱ गुस्से में आकर उसने आत्महत्या करने का फैसला किया। वहीं पुलिस और गोताखोर की टीम बच्चों की तलाश में जुटी है लेकिन किसी का कुछ पता नहीं चल पाया है।

Back to top button