जम्मू-कश्मीर के पूंछ जिले में सेना के वाहन पर हुए हमले में उत्तराखंड के दो जवान शहीद हुए हैं। शहीदों का पार्थिव शरीर सोमवार को जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंच गया है। मुख्यमंत्री ने एयरपोर्ट जाकर दोनों शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
जौलीग्रांट पहुंचा शहीदों का पार्थिव शरीर
सोमवार को कोटद्वार पौड़ी निवासी गौतम कुमार और चमोली निवासी वीरेंद्र सिंह के पार्थिव शरीर को सेना के विशेष विमान से जोलीग्रांट स्थित देहरादून एयरपोर्ट लाया गया। यहां सेना ने शहीदों को गार्ड ऑफ ऑनर दिया।
परिजनों का बंधाया ढांढस
सीएम धामी ने भी शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इसके साथ ही शहीद जवानों के परिजनों का ढांढस बंधाया। बता दें दोनों शहीदों के पार्थिव शरीरों को सेना के हेलीकॉप्टर से उनके घर के लिए रवाना कर दिया है।