Udham Singh Nagarhighlight

एटीएम बदलकर अकाउंट से उड़ाई दो लाख से अधिक की रकम, CCTV में कैद हुआ ठग

उधमसिंह नगर के गदरपुर में एटीएम बदलकर अकाउंट से दो लाख से अधिक की रकम उड़ाने का मामला सामने आया है। पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

ATM बदलकर अकाउंट से उड़ाई लाखों की रकम

गदरपुर के महतोष गांव में आरोपियों ने एक युवक का एटीएम बदलकर उसके खाते से दो लाख 20 हजार रुपए उड़ा दिए। पीड़ित ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि उनका बीटा एटीएम से पैसे निकाल रहा था। उस दौरान एक व्यक्ति एटीएम बूथ के अंदर आया और एटीएम की प्रक्रिया युवक को बताने लगा।

CCTV में कैद हुआ ठग

इस बीच व्यक्ति ने युवक से एटीएम बदल लिया। पीड़ित ने बताया कि अज्ञात लोगों ने अलग-अलग जगह से अलग-अलग समय पर उसके अकाउंट से पैसे निकले हैं। जब तक उन्हें पता चलता उनके खाते से ठग दो लाख 20 हजार की रकम उड़ा चुके थे।

ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button