कोरोना महामारी के बीच घोषित लॉकडाउन के चलते विभिन्न राज्यों में फंसे उत्तराखंड के प्रवासियों की घर वापसी शुरू हो गई है। अब तक अलग-अलग राज्यों में 34,409 फंसे हुए उत्तराखंडियों को सरकारी दावों के अनुसार उत्तराखंड लाया गया है। वहीं अब तक 1 लाख 93 हजार से ज्यादा लोगों ने पंजीकर कराया है।
वहीं उत्तराखंड से अन्य राज्यों में जाने वाले 28,094 लोगों ने उत्तराखंड सरकारकी वेबसाइट पर पंजीकरण कराया है। अब तक उत्तराखंड से 8887 लोगों को घर भेजा जा चुका है। कुल मिलाकर 45 हजार 749 लोगों को उत्तराखंड लाया और अन्य राज्यों में भेजा जा चुका है।