highlightNational

24 घंटे में 3.37 लाख से अधिक मामले, 488 लोगों की मौत

cm pushkar singh dhami

कोरोना लगातार बढ़ता ही जा रहा है। संक्रमण की रफ्तार में तेजी देखी जा रही है। देश में बीते 24 घंटे में  3 लाख, 37 हजार, 704 नए मामले सामने आए हैं, जो शुक्रवार की तुलना में 9,550 कम हैं। वहीं, बीते 24 घंटे में  488 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। सबसे अधिक चिंता करने वाली बात यह है कि देश में अब भी 21 लाख से अधिक लोग संक्रमित हैं। हालांकि दो लाख, 42 हजार, 676 लोग स्वस्थ भी हुए। देश में दैनिक पॉजिटिविटी रेट बढ़कर अब 17.22 फीसदी हो गई है।

कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं। देश में अब तक ओमिक्रॉन के कुल 10,050 मामले सामने आ चुके हैं। पिछले 24 घंटे में ओमिक्रॉन केस में 3.69 फीसदी की वृद्धि हुई है। देश के पांच सबसे अधिक संक्रमित राज्यों की बात करें तो इनमें महाराष्ट्र अब भी टॉप पर है।

जहां बीते 24 घंटे में कुल 48,270 मरीज सामने आए हैं। वहीं दूसरे नंबर पर कर्नाटक है जहां 48,049 नए मामले सामने आए हैं। तीसरे पर केरल जहां कि 41,668 मामले सामने आए हैं। चौथे पर तमिलनाडु जहां कि 29,870 केस सामने आए हैं। गुजरात में 21,225 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है।

Back to top button