Big NewsUttarakhand

मॉनसून सत्र: सीएम धामी के विभागों के जवाब देंगे संसदीय कार्यमंत्री, कांग्रेस ने उठाए कम अवधि पर सवाल

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने विभागों के प्रश्नोत्तर के संसदीय कार्यमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को अधिकृत कर दिया है। बता दें कि विधानसभा का सत्र पांच सितंबर से शुरू होने जा रहा है।

CM ने अपने विभागों के प्रश्नोत्तर संसदीय कार्यमंत्री को किए अधिकृत

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी ने पांच सिंतबर से प्रारंभ होने जा रही पंचम विधानसभा के द्वितीय सत्र के लिए अपने विभागों से संबंधित प्रश्नोत्तर के लिए संसदीय कार्यमंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल को अधिकृत किया है।

बता दें कि अब संसदीय कार्यमंत्री के रूप में डा. प्रेमचंद अग्रवाल जी सत्र के दौरान मुख्यमंत्री श्री धामी के विभागों के समस्त प्रश्नों के उत्तर अनुमोदित करने तथा विधानसभा में उक्त प्रश्नों के उत्तर देने व समस्त विधायी व संसदीय कार्यों के लिए अधिकृत होंगे।

विस सत्र में सीएम धामी की मौजूदगी रह सकती है सीमित

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अपने विभागों के प्रश्नोत्तर के संसदीय कार्यमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को अधिकृत करने के बाद ऐसा माना जा रहा है कि सीएम की विधानसभा सत्र में मौजूदगी सीमित रह सकती है।

सीएम के अपने विभागों के प्रश्नोत्तर के संसदीय कार्यमंत्री को अधिकृत करने बाद चर्चाओं के बाजार गर्म है। कांग्रेस ने कहा है कि सरकार जनता के मुद्दों के जवाब देने से बच रही है।

कांग्रेस ने उठाए कई सवाल

यूं तो सत्ताधारी बीजेपी पर विपक्ष अक्सर तीखे हमले बोलते रहता है। अब विधानसभा के मानसून सत्र को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधा है। हल्द्वानी से विधायक सुमित ह्रयदेश ने कहा है कि सरकार जनता के मुद्दों का जवाब देने से बच रही है।

इसके साथ ही उन्होंने कहा की छत्तीसगढ़ और झारखंड जैसे अन्य राज्यों में 21 दिन का सत्र चलता है। लेकिन उत्तराखंड में दो दिन में ही विधानसभा सत्र को समाप्त कर केवल औपचारिकता पूरी की जाती है।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button