Big NewsNational

संसद का मानसून सत्र शुरू, पीएम मोदी ने कहा, देश जवानों के साथ खड़ा है

pm modi in parliament
PIC – @twitter

कोरोना महामारी के बीच देश में पहली बार संसद का सत्र आयोजित किया जा रहा है। संसद का मानसून सत्र शुरू हो गया है। सोमवार को इसकी शुरुआत हुई। सत्र की शुरुआत से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने मीडिया से अपनी संक्षिप्त बात कही। पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना भी है और कर्तव्य भी है। सभी सांसदों ने कर्तव्य का रास्ता चुना। उन्होंने भारत और चीन के बीच जारी सीमा विवाद के मुद्दे पर सभी सांसदों को एक स्वर में यह संदेश देने को कहा कि देश सीमा पर डटे सैनिकों के साथ खड़ा है।

संसद भवन पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, ‘संसद सत्र विशिष्ट समय पर शुरू हो रहा है। कोरोना भी है और कर्तव्य भी। सांसदों ने कर्तव्य का रास्ता चुना। मैं उनका अभिनंदन और आभार व्यक्त करता हूं। इस बार लोकसभा-राज्यसभा की कार्यवाही एक दिन में अलग-अलग समय पर होगी। संसद की कार्यवाही शनिवार-रविवार को भी चलेगी। सभी सांसदों ने इसे स्वीकार किया है।’

पीएम नरेंद्र मोदी ने कोरोना को लेकर स्पष्ट बात कही है। उन्होंने कहा कि, ‘जब तक दवाई नहीं तब तक कोई ढिलाई नहीं। हम चाहते हैं कि दुनिया के किसी भी कोने से जल्द से जल्द इसकी वैक्सीन विकसित हो, हमारे वैज्ञानिक सफल हों और हम इस समस्या से सभी को बाहर निकालने में सफल हों। पीएम ने कहा कि, मुझे विश्वास है कि सभी सदस्य मिलकर संदेश देंगे कि पूरा देश जवानों के साथ खड़ा है जो सीमा पर डटकर मातृभूमि की रक्षा कर रहे हैं। जवान दुर्गम पहाड़ियों में देश की रक्षा के लिए डटे हुए हैं।’

Back to top button