मोहना सिंह को भावना कंठ और अवनी चतुर्वेदी के साथ जून 2016 में फाइटर पायलट प्रशिक्षण के लिए चुना गया था। इसके बाद मोहना की ट्रेनिंग शुरू हुई और अब जाकर वो पूरी तरह से फाइटर पायलट बन गई हैं। इससे पहले फ्लाइट लेफ्टिनेंट भावना कंठ युद्ध में शामिल होने की योग्यता हासिल करने वाली पहली महिला फाइटर पायलट बनी थी।
मोहना ने अपने ट्रेनिंग के दौरान एयर टू एयर मुकाबला और एयर टू ग्राउंड मिशन दोनों शामिल थे। उन्होंने कई मिशन के लिए अभ्यास किए हैं। रॉकेट, बंदूकों गोलीबारी और उच्च कैलिबर बम गिराना शामिल है। साथ ही वायु सेना के विभिन्न स्तर के उड़ान अभ्यासों में भी हिस्सा लिया।