देहरादून : आगामी कुंभ मेले के लिए मोदी सरकार ने त्रिवेंद्र सरकार को बडी़ राशि प्रदान करने जा रही है। जी हां वित्त मंत्रालय द्वारा हरिद्वार में आयोजित होने वाले महाकुम्भ के लिए 375 करोङ रूपए की स्वीकृति प्रदान की गई है। यह राशि कुम्भ मेला स्पेशल असिस्टेंस-केपिटल के रूप में उत्तराखंड सरकार के प्रस्तावों के सापेक्ष स्वीकृत की गई है।
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार व्यक्त किया है।