संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के धुर विरोधी भी पीओके में हुई सर्जिकल स्ट्राइक पर मोदी की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। खाट महासभा में उलझे राहुल गांधी ने पीएम के एक्शन पर कहा वाकई ये प्रधानमंत्री के लायक एक्शन है।
उन्होंने कहा कि मोदी जी ने ढाई साल में पहला एक्शन लिया है जो प्रधानमंत्री के लायक है। राहुल गांधी ने कहा कि इस मामले में मोदी को कांग्रेस का पूरा समर्थन है। राहुल यही नहीं रुके बल्कि उन्होंने सेना के अदम्य साहस की जमकर तारीफ भी की। उन्होंने कहा कि इस मामले पर मोदी को पूरा समर्थन देने की घोषणा से भी उन्होंने परहेज नहीं किया। राहुल ने यह तक कह डाला कि पूरा हिंदुस्तान और कांग्रेस पार्टी इस बात पर उनके साथ है