देहरादून, संवाददाता- 2017 का चुनाव विचारधाराओं का चुनाव है। ये कहना है कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता भक्त चरणदास का। देहरादून में प्रेसवार्ता करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार सिर्फ औद्योगिक घरानों को फायदा पहुंचा रही है। भाजपा की सरकार को आम आदमी से कोई मतलब नहीं है। पूंजीपतियों की पिछलग्गू बनी बीजेपी देश को गुलामी की ओर धकेल रही है।
देहरादून मे आयोजित प्रेसवार्ता मे चरणदास ने जहां भाजपा को घेरा वहीं कांग्रेस की तारीफ की। चरणदास ने कहा कांग्रेस ने देश को ऊंचाइयों तक पहुंचाया है, लेकिन मोदी सरकार के दौर मे देस की तरक्की की रफ्तार कम हो गई है। किसान हों या आम आदमी सभी परेशान है। वहीं नोटबंदी के फैसले पर मोदी सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि नोटबंदी से आम आदमी की आर्थिक ताकत कम हुई है जिससे देश की अर्थव्यवस्था पर गहर असर पड़ा है। कांग्रेस प्रदेश कार्यालय राजीव भवन मे आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान उनके साथ दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री राजकुमार चौहान और पीसीसी चीफ किशोर उपाध्याय भी मौजूद रहे।