हल्द्वानी : लोकसभा के आखिरी चरण के चुनाव से ठीक एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 18 मई को केदारनाथ दौरे पर विपक्ष ने सवाल खड़े कर दिये है। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवम जागेश्वर विधायक गोविन्द सिंह कुंजवाल ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने पाँच साल के कार्यकाल में की गई गलतियों का पश्चताप करने केदारनाथ आ रहे हैं, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन पाँच में लोकतंत्र और संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर करने का काम किया है.
कुंजवाल का कहना है की 23 मई को आने वाले नतीजों में यूपीए गठबंधन को बहुमत मिलने जा रहा है, देश से मोदी सरकार जाने वाली है, क्योंकि सभी राजनैतिक दलों ने भी मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया है।