चमोली : थराली विधायक मुन्नी देवी शाह ने चमोली जिले में भारी बारिश से हुए नुकसान को लेकर अधिकारियों के रवैये पर कड़ी नाराजगी जताई है। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उसमें विधायक मुन्नि देवी शाह कह रही हैं कि अगर सीएमओ को तत्काल निलंबित नहीं किया गया, तो आंदोलन पर उतर जाएंगे। फिर मत कहना कि अपनी ही सरकार है।
कहा जा रहा है कि मुन्नी देवी शाह ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को फोन लगाकर नाराजगी जाहिर की थी। दरअसल, हादसे के बाद सभी अधिकारी मौके पर पहुंचे, लेकिन सीएमओ वहां नहीं पहुंचे। विधायक ने जब सीएमओ से नहीं आने का कारण पूछा तो उन्होंने कह दिया कि सड़क खराब है। विधायक ने फोन पर ही सीएम से सवाल पूछा कि अगर सड़क खराब थी, तो जिले के आला अधिकारी यहां कैसे पहुंच गए ?
उन्होंने कहा कि अधिकारी बात नहीं मान रहे हैं। ऐसे में लोग बहुत गुस्से में हैं। अगर लोगों के साथ ऐसा होगा, तो लोगों को गुस्सा तो आयेगा ही। उन्होंने कहा कि अगर जल्द सीएमओ को सस्पेंड नहीं किया जाएगा, तो वे लोगों के साथ मिलकर सड़क पर आंदोलन करने के लिए उतर जाएंगे।