Assembly Electionshighlight

उत्तराखंड: BJP कार्यालय में पूर्व केंद्रीय मंत्री निशंक के खिलाफ विधायक समर्थकों की नारेबाजी

# Uttarakhand Assembly Elections 2022

देहरादून: भाजपा में कलह सतह पर दिखने लगी है। टिकट फाइनल होने के बाद कई सीटों पर पार्टी में टिकट के दावेदार निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके हैं। अब पार्टी के सीनियर लीडर हरिद्वार सांसद, पूर्व सीएम और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ.रमेश पोखरियाल निशंक के खिलाफ भाजपा प्रदेश कार्यालय में जमकर नारेबाजी हुई।

भाजपा प्रदेश कार्यालय में रमेश पोखरियाल निशंक के खिलाफ नारेबाजी की गई। झबरेड़ा विधानसभा से विधायक देशराज कर्णवाल के समर्थकों ने उनके विरोध में नारे लगाए। जानकारी के अनुसार कांग्रेस के दो बार प्रत्याशी रहे राजपाल को भाजपा में शामिल कराने का विरोध किया जा रहा है।

राजपाल को कुछ ही देर में रमेश पोखरियाल निशंक भाजपा में शामिल कराएंगे। निशंक भी कार्यालय में ही मौजूद हैं। पार्टी ने झबरेड़ा विधानसभा सीट पर अभी अपना प्रत्याशी घोषित नहीं किया है। ऐसे में कर्णवाल को लग रहा है कि उनको टिकट कट सकता है। इसके चलते ही वो लगातार विरोध कर रहे हैं।

https://youtu.be/m5KddjbJ6M8

Back to top button