Dehradunhighlight

नाबालिग को बहला-फुसलाकर बनाए संबंध, गर्भवती होने पर दी दवा, अचानक बिगड़ी तबियत

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. नाबालिग से दुष्कर्म कर गर्भपात करवाने का मामला सामने आया है. तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है.

नाबालिग से दुष्कर्म कर करवाया गर्भपात

पुलिस को दून अस्पताल से सूचना मिली थी कि एक नाबालिग लड़की को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसका गर्भपात कराया गया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी ने तत्काल जांच के निर्देश दिए. जांच में सामने आया कि पीड़िता अपनी बड़ी बहन के साथ ब्राह्मणवाला क्षेत्र के दुर्गा मंदिर के पास रहती है. उसी इलाके में रहने वाला युवक कैफ पुत्र शहजाद, निवासी ब्रह्मपुरी पीड़िता को बहला-फुसलाकर कई बार दुष्कर्म करता रहा, जिससे नाबालिग गर्भवती हो गई.

बिना डॉक्टर की सलाह के दी गर्भपात की दवा

करीब चार महीने की गर्भवती हो चुकी पीड़िता को आरोपी ने बिना किसी चिकित्सकीय सलाह के गर्भ गिराने की दवा दे दी. दवा के प्रभाव से 9 जून की रात अचानक किशोरी की हालत बिगड़ गई. जिसके बाद परिजनों ने उसे एम्बुलेंस की मदद से दून अस्पताल पहुंचाया. किशोरी की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस ने आरोपी के खिलाड़ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button