लोहाघाट में एक नाबालिग लड़की ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला को समाप्त कर लिया। नाबालिग की आत्महत्या से परिजनों में हड़कंप मच गया है।
15 वर्षीय नाबालिग छात्रा ने की आत्महत्या
लोहाघाट नगर से सटे हुए एक गांव की 15 साल की नाबालिग छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। नाबालिग छात्र के इस कदम को उठाने के पीछे के कारणों को अब तक पता नहीं चल पाया है। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन उसे अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने नाबालिग के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का इस मामले में कहना है कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही छात्रा की मौत के कारणो का पता चल पाएगा।
घटना के वक्त परिजन घर पर नहीं थे मौजूद
परिजनों ने बताया छात्रा घटना के वक्त अपने छोटे भाइयों के साथ घर पर अकेली थी। नाबालिग के माता-पिता घटना के वक्त घर पर मौजूद नहीं थे। छात्रा की मां खेतों में काम कर रही थी।
जबकि उसके पिता काम से बाहर गए हुए थे। नाबालिग कक्षा दसवीं की छात्रा थी। नाबालिग की मौत की खबर से गांव में मातम पसर गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।