highlightInternational News

ऐसा देश : जहां मंत्रियों ने नहीं मानी लोगों की मांगें, राष्ट्रपति ने बर्खास्त कर दी पूरी कैबिनेट

breaking uttrakhand newsचिली: चिली के राष्ट्रपति सेबेस्टिन पिन्येरा ने पूरी कैबिनेट को निलंबित कर दिया है। राष्ट्रपति पिन्येरा ने नई सरकार के गठन का आदेश दिया है। राष्ट्रपति ने सामाजिक सुधार को लागू करने की बात कही है, जिसकी मांग चिली में प्रदर्शनकारी कर रहे हैं।

राष्ट्रपति ने कहा है, मैंने कैबिनेट के सभी मंत्रियों को कहा है कि कैबिनेट का फिर से गठन होगा। हालांकि अभी तक साफ नहीं है कि किस तरह का फेरबदल होगा। चिली की राजधानी सैंटियागो में दस लाख से ज्यादा लोग शुक्रवार को एक प्रदर्शन में शामिल हुए थे। इस प्रदर्शन के बारे में कहा गया कि यह सोशल जस्टिस के लिए है।

इस प्रदर्शन के बाद राष्ट्रपति पिन्येरा ने कहा, ”मैंने सड़क पर उठ रही मांगों को सुना है। हमलोग एक नई सच्चाई का सामना कर रहे हैं। एक हफ्ते पहले जो चिली था अब उससे बिल्कुल अलग है।” राष्ट्रपति ने चिली के कई शहरों में लागू कर्फ़्यू को खत्म करन की घोषणा की है। ये कर्फ्यू एक हफ्ते से लागू थे।

Back to top button