Big NewsNainital

रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने किया रकसिया नाले का निरीक्षण, बीते दिनों नाले ने मचाई थी तबाही

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने आज अपने संसदीय क्षेत्र के रकसिया नाले का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों ने नाले के कारण हुई तबाही की जानकारी ली।

रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने किया रकसिया नाले का निरीक्षण

रकसिया नाले ने इस बार हल्द्वानी में काफ़ी तबाही मचाई। जिसको देखते हुए अजय भट्ट ने एसडीएम, सिचाई विभाग के अधिकारियों से रकसिया नाले के बारे में जानकारी ली। अजय भट्ट ने कहा की नाले के तेज़ बहाव की दृष्टि से तत्काल सुरक्षात्मक कार्य किया जाना आवश्यक हैं।

प्रोटेक्शन वर्क पर बनाया जा रहा प्लान

नाले के तेज बहाव को देखते हुए आबादी के किनारे कटाव वाली जगह पर प्रोटेक्शन वर्क पर प्लान किया जा रहा है जिससे कटाव को रोका जा सके। पानी का रुख आबादी की तरफ कम से कम हो इसके काम किए जा रहे हैं। फिलहाल नाले का बहाव कम है जिसको देखते हुए डी सेलटिंग का काम कराया जा रहा है।

बारिश के बाद नाले पर कराया जाएगा प्रोटेक्शन वर्क

उन्होंने कहा कि बरसात का मौसम निकल जाने के बाद नाले पर सुरक्षा की दृष्टि से प्रोटेक्शन वर्क शुरू करा दिया जाएगा। अजय भट्ट ने कहा कि जिन जगहों पर नाले की वजह से काफी नुकसान हुआ है वहां के लोगों को सुरक्षा की दृष्टि से कहीं अन्यत्र शिफ्ट किया जाना बहुत जरूरी है।

क्योंकि बारिश के चलते नाले का बहाव तेज हो सकता है। इसलिए फिलहाल प्राथमिकता के तौर पर नाले के रुख को बीचों-बीच करने की कोशिश की जा रही है।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button