
कुमाऊं की लाइफ लाइन और सरकार को हर साल करोड़ों का राजस्व देने वाली गौला और नंधौर नदी में खनन को निजी हाथों में दिए जाने की खबर के बाद खनन कारोबारियों ने अब राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
खनन कारोबारियों ने खोला राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा
खनन कारोबारियों ने राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। गौला खनन संघर्ष समिति और वाहन स्वामियों ने बुधवार को एसडीएम कोर्ट में राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।
निजी हाथों में दिए जाने का किया विरोध
खनन कारोबारियों ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि गौला नदी को निजी हाथों में दिया जा रहा है। जिसका वह कड़ा विरोध करते हैं। इसके साथ ही फिटनेस के नाम पर भी वाहन स्वामियों से मोटी रकम वसूली जा रही है।
मांगें पूरी न करने पर दी आंदोलन की चेतावनी
प्रर्दशनकारियों ने एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजते हुए तत्काल मांगे पूरी करने की बात कही। गौला खनन संघर्ष समिति के अध्यक्ष रमेश जोशी ने कहा अगर सरकार हमारी मांगें पूरी नहीं करती है तो जल्द ही एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
सरकार को मिलता है करोड़ों का राजस्व
बता दें गौला नदी और नंधौर नदी से प्रदेश सरकार को करोड़ों का राजस्व मिलता है। इसके साथ ही लाखों लोगों का रोजगार इससे जुड़ा हुआ है।