किच्छा: घर में खेल रहे दो साल के बच्चे पर अचानक खौलता दूध गिर गया, जिससे वो बुरी तरह जल गया। बच्चे को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आजाद नगर निवासी कृष्णा का 2 साल का बेटा शिवा घर में खेल रहा था। इसी दौरान गैस के पर दूध गर्म हो रहा था। बच्चा खेलते-खेलते गैस के पास पहुंच गया और उससे खेलने लगा। इसी दौरान दूध का पतीला बच्चे पर गिर गया।
घटना की जानकारी से परिजन उसे इलाज के लिए तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। चिकित्सकों के अनुसार गर्म दूध गिरने के उसकी हालत खाफी गंभीर बताई जा रही है। सरकारी अस्प्ताल से हासर सेंटर रेफर किया गया है।