देहरादून : उत्तराखण्ड में जहां सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने देहरादून में सैन्य धाम बनाने की घोषणा की थी.. तो वहीं अब नगर निगम ने सैन्य धाम के लिये सहस्त्रधारा रोड स्थित ट्रंचिग ग्रांउड में जमीन देखी है.. यानि अब जल्द ही प्रदेश में पांचवे धाम बनेगा.. जिसका प्रस्ताव बनाकर शासन को भेज दिया गया है..
नगर आयुक्त ने बताया कि ट्रंचिंग मैदान से सटी जमीन 50 बीघा है, जिसे सैन्य धाम बनाने को चिह्नित किया गया है.. वहीं बाकी बची जमीन पर सिटी पार्क बनाने के बात कही गयी है..
गौर हो कि पीएम मोदी ने देवभूमि आकर उत्तराखंड के वीर बहादुर जवानों की तारीफ करते हुए उत्तराखंड में पांचवे धाम सैन्य धाम की बात कही थी जिसके बाद सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सैनिका कार्यक्रम के दौरान कहा था कि देहरादून में जल्द ही सैन्य धाम बनाया जाएगा। सेना और सैनिकों के सम्मान को देश का सम्मान बताते हुए मुख्यमंत्री रावत ने कहा ता कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के पांचवें धाम के रूप में सैन्य धाम का नाम लिया था और जल्द ही हम देहरादून में सैन्य धाम बनाने जा रहे हैं।