हरिद्वार : कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत अन्य प्रदेशों से उत्तराखंड के प्रवासियों को ट्रेनों के माध्यम से उत्तराखंड लाने के निर्देश दिए गए हैं। यहां से बसो के माध्यम से सभी प्रवासियों को उनके गंतव्य स्थानों के लिए भेजा जाएगा।
इसी के मद्देनजर आज व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए हरिद्वार जिलाधिकारी समेत एसएसपी ने रेलवे स्टेशन का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया। इस मौके पर सभी कर्मचारियों-अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्थाएं एवं उनके रहने सैनिटाइजर रिंग एवं मेडिकल चेकअप. भोजन एवं ठहरने आदि व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई। साथ ही सभी व्यवस्थाओं को समय से पहले पूरे करने के सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए।ब ता दें कि दूसरे राज्यों में लॉकडाउन का कारण फंसे प्रवासियों की घर वापसी के लिए 10 मई से स्पेशल ट्रेनें चलीं। सरकार की योजना करीब 6 स्पेशल ट्रेन से 7200 प्रवासियों को उत्तराखंड लाने की है।
उक्त व्यवस्थाओं को समय से पूर्ण करने हेतु समस्त विभागों के उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।