International News

ट्यूनीशिया के केर्केना द्वीप पर डूबा प्रवासी जहाज, चार की मौत, 51 लोग लापता

ट्यूनीशिया के केर्केना द्वीप पर एक प्रवासी जहाज के डूबने से चार प्रवासियों की मौत हो गई हैं और 51 लापता हो गए हैं। बताया जा रहा है कि जहाज पर सभी प्रवासी उप-सहारा अफ्रीका से थे।

यह कोई पहला हादसा नहीं है बल्कि इससे पहले भी 23 मार्च को ट्यूनीशिया के दक्षिण-पूर्वी तट के पास कई अफ्रीकी प्रवासी नौकाएं डूबी थी। उस दिन 5 लोगों की मौत हो गई थी और 33 लोग लापता हो गए। बताया जा रहा है कि वे सभी लोग भी भूमध्यसागर पार करके इटली जाने की कोशिश कर रहे थे।

20 दिन में 901 शव हुए थे बरामद

जानकारी के अनुसार अफ्रीका देशों में इस साल काफी प्रवास हो रहा है। अपनी जान जोखिम में डालकर लोग नावों के सहारे यात्रा कर रहे हैं और यही कारण है कि नौकाओं के लगातार डूबने की घटनाएं सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट में मिली जानकारी के अनुसार देश के गृह मंत्री ने जुलाई में यह बताया था कि 1 जनवरी से 20 जनवरी तक अपने तट में डूबे हुए प्रवासियों के 901 शव बरामद किए हैं।

Back to top button