DehradunBig News

मिड डे मील में करोड़ों का घोटाला, उपनल कर्मचारी ने डकारे 3 करोड़ रुपए

Mid day meal 3 crore scam : उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां मिड डे मील योजना में करोड़ों रुपए का घोटाला उजागर हुआ है। प्राथमिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत तैनात एक उपनल कर्मचारी पर 3 करोड़ रुपये की रकम गबन करने का आरोप लगा है।

मिड डे मील में करोड़ों का घोटाला

जानकारी के अनुसार यह घोटाला बीते तीन सालों से लगातार चल रहा था। आरोपी कर्मचारी ने मिड डे मील के लिए आने वाली सरकारी धनराशि को अपने निजी स्वार्थ के लिए इस्तेमाल किया और रकम को अपने रिश्तेदारों के बैंक खातों में ट्रांसफर करवा दिया।

उपनलकर्मी के खिलाफ जल्द मुकदमा दर्ज कराने की तैयारी

बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) प्रेम लाल भारती ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी है। इस संबंध में उपनलकर्मी के खिलाफ जल्द मुकदमा दर्ज कराने की तैयारी है। फिलहाल शिक्षा विभाग की आंतरिक जांच रिपोर्ट तैयार की जा रही है, जिसके आधार पर कानूनी कार्रवाई होगी।

ये भी पढ़ें : सरकारी स्कूलों में अब 1 अप्रैल से बच्चों को मिलेगा मिड-डे मील में दूध, दिए ये निर्देश

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button