उत्तरकाशी सुरंग में फंसे श्रमिकों को आज 11वां दिन हो गया है। उन्हें निकालने की जद्दोजहद अब रंग लाती दिख रही है। माना जा रहा है की जल्द ही सुरंग में फंसे 41 श्रमिक आजाद हो जाएंगे। रेस्क्यू अभियान को लेकर माइक्रो टनलिंग विशेषज्ञ का कहना है कि जल्द ही अच्छी खबर मिलेगी।
सफलता की ओर बढ़ रहा अभियान : विशेषज्ञ
मीडिया से बातचीत में माइक्रो टनलिंग विशेषज्ञ क्रिस कूपर ने कहा कि ‘अभियान सफलता की ओर बढ़ रहा है। सुबह टेलिस्कोपिक कैमरा के माध्यम से उन्हें देखा गया और बात भी की गई। समय-समय पर भोजन सामग्री भेजी जा रही है। जल्द ही अच्छी खबर मिलेगी।’
तेजी से चल रहा काम
रेस्क्यू अभियान को लेकर अपर सचिव तकनीकी, सड़क एवं परिवहन महमूद अहमद ने कहा कि, ‘सुरंग के अंदर 21 मीटर अंदर एक अतिरिक्त 800 मिमी पाइप भी डाला गया है। देर रात करीब 12:45 बजे हमने मशीन के माध्यम से ड्रिलिंग शुरू की और अब तक हमने तीन और पाइप डाले हैं।’
महमूद अहमद का कहना है कि ‘जब तक हम सुरंग के अंदर 45-50 मीटर तक नहीं पहुंचते हैं तब तक हम आपको इतना कुछ नहीं बता पाएंगे। हम बड़कोट से क्षैतिज ड्रिलिंग भी कर रहे हैं, हम वहां से भी लगभग आठ मीटर अंदर प्रवेश कर चुके हैं।’
मजदूरों को भिजवाई दवा
सुरंग के अंदर फंसे कुछ मजदूरों के पेट में खराबी व दर्द की शिकायत थी। सचिव डॉ. नीरज खैरवाल ने बताया कि अंदर दवाएं भेजी गई है। इसके साथ ही कुछ जरुरी कपड़े और सामान भेजा गया है।