IPL 2023 का 54वां मैच मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच होगा। दोनों ही टीमों के बीच ये मुकाबला वानखेड़े में खेला जाएगा।
रोहित की टीम इस सीजन मिली हार का बदला लेने मैदान में उतरेगी। मुंबई ने आखरी मैच चेन्नई के खिलाफ खेला था जिसमें उन्हें चेनई से हार का सामना करना पड़ा था। तो वहीं RCB को दिल्ली से साथ विकेट से हार मिली थी।
रोहित शर्मा का निराशाजनक प्रदर्शन
मुंबई इंडियंस का इस सीजन कुछ खास नहीं रहा है। पिछले सीजन भी टीम पॉइंट्स टेबल पर सातवें स्थान पर थी। अब तक मि दस मैच खेल चुकी है। जिसमें से टीम को पांच मैचों में जीत मिली है। तो वहीं पांच मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था।
मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा इस सीजन भी अच्छी फॉर्म में नज़र नहीं आ रहे है। इसके साथ ही ईशान किशन और ग्रीन भी रन बटोरने में सफल नहीं हुए है। मुंबई में बस तिलक वर्मा और टिम डेविड ही टीम के लिए रन जोड़ने में कामयाब रहे है।
तेज गेंदबाजों का प्रदर्शन
MI के गेंदबाज खासकर की तेज़ गेंदबाज कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पा रहे है। अरशद खान और जोफ्रा आर्चर का इस सीजन ख़राब प्रदर्शन रहा है। गेंदबाजों में सिर्फ स्पिनर पीयूष चावला भी एहम मौके पर टीम के लिए विकेट चटका रहे है।
दिल्ली के खिलाफ हार गई थी RCB
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को अपने पिछले मैच में दिल्ली सेन हार का सामना करना पड़ा था। RCB के गेंदबाज लक्ष्य को डिफेंड नहीं कर पाए।
गेंदबाज हर्षल और सिराज ने पिछले मैच में काफी रन लुटाए। इस सीजन RCB के बल्लेबाज काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे है। टीम के कप्तान फाफ डुप्लेसी और विराट कोहली लगातार टीम के लिए रन जोड़ रहे है। सौं के शुरुआत में ही RCB की टीम मुंबई से भिड़ी थी <जिसमें मुंबई को आठ विकेट से हार मिली थी।
टीमों की संभावित प्लेइंग 11
मुंबई इंडियंस
रोहित शर्मा(कप्तान), ईशान किशन, कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, नेहल वढेरा, ट्रिस्टन स्टब्स, टिम डेविड, अरशद खान, जोफ्रा आर्चर, राघव गोयल, पीयूष चावला।
रॉयल चैलैंजर्स बैंगलोर
फाफ डुप्लेसी(कप्तान), विराट कोहली, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत, केदार जाधव, वानिंदु हसरंगा, कर्ण शर्मा, जोस हेजलवुड, मोहम्मद सिराज।