IPL 2024 के 67वें मैच में मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स(MI vs LSG) की भिड़ंत देखने को मिलेगी। दोनों ही टीम के बीच ये मुकाबला आज यानी 17 मई को वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। बता दें की लखनऊ सुपर जाइंट्स और मुंबई इंडियंस प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो गई है। ऐसे में सीजन का आज दोनों आखिरी मैच खेलने वाली है। ऐसे में चलिए जानते है कि आज इस मुकाबले में आप किन खिलाड़ियों को अपनी ड्रीम 11 टीम में(MI vs LSG Dream11 Prediction) शामिल कर सकते हो।
पॉइंट्स टेबल पर MI vs LSG टीमों की पोजीशन
बता दें की पॉइंट्स टेबल में 13 मैचों में छह जीत हासिल कर लखनऊ की टीम 12 अंकों के साथ सातवें स्थान पर बनी हुई है। टीम का नेट रन रेट माइनस में है। ऐसे में टीम का प्लेऑफ में पहुंचना असंभव है। तो वहीं ये सीजन मुंबई इंडियंस के लिए काफी बेकार साबित हुआ। पॉइंट्स टेबल पर टीम आखिरी स्थान पर है। मुंबई के खिलाफ लखनऊ की टीम काफी मजबूत दिख रही है। ऐसे में हार्दिक पांड्या की मुंबई अपने इस सीजन के आखिरी मैच में जीत दर्ज करना चाहेगी।
सूर्या को बनाएं कप्तान, स्टोइनिस को उपकप्तान
ऐसे में आज के इस मुकाबले के लिए आप अपनी ड्रीम 11 टीम के लिए सूर्या कुमार यादव को कप्तान बना सकते हैं। मुंबई के स्टेडियम में हो रहे इस मुकाबले में सूर्या के बल्ले से रनों की बौछार देखने को मिल सकती है। मुंबई की ये पिच गेंदबाजो के लिए मददगार है। ऐसे में सूर्या आज कमाल दिखा सकते है। तो वहीं मार्कस स्टोइनिस को आप उप-कप्तान बना सकते है। इस सीजन इस ऑलराउंडर खिलाड़ी ने गेंद के साथ साथ बल्ले से भी काफी प्रभावित किया है।
MI vs LSG ड्रीम 11 टीम (MI vs LSG Dream11 Prediction)
विकेटकीपर: केएल राहुल, ईशान किशन, निकोलस पूरन
बल्लेबाज: रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा
ऑलराउंडर: मार्कस स्टोइनिस (उप-कप्तान) हार्दिक पांड्या
गेंदबाज: मोहसिन खान, जसप्रीत बुमराह, नुवान तुषारा