देहरादून: शहरभर से लेकर कई जिलों में चिलचिलाती धूप ने तापमान बढ़ाया जिससे जनता का गर्मी से हाल बेहाल है. हर कोई मुह पर कपड़ा बांधे औऱ ठंडक पाने के लिए जूस, कोल्डड्रिंक का सहारा ले रहा है. सोमवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया था। मौसम विभाग की माने तो अगले तीन से चार दिनों तक भीषण गर्मी पड़ेगी।
सोमवार को उत्तराखंड में सबसे अधिक गर्म हरिद्वार
मौसम विज्ञान केंद्र ने चेतावनी जारी कर कहा है कि उत्तराखंड के कुछ भागों में अगले तीन से चार दिनों तक लू चलने की संभावना है। सोमवार को उत्तराखंड में सबसे अधिक गर्म हरिद्वार रहा। यहां पारा 40.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। जबकि कुमाऊं के जसपुर और पंतनगर में तापमान 40.3 डिग्री सेल्सियस के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया।
मैदानी क्षेत्र में तो पारा चढ़ ही रहा है तो वही पहाड़ों में भी गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है. सोमवार को दून का तापमान 40.2 रिकॉर्ड किया गया। वहीं उत्तरकाशी का अधिकतम तापमान 36.4, जोशीमठ का 30.7, मसूरी का तापमान 29.9, पौड़ी 29.6 व नैनीताल 27.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
दून की बात करें तो दिनभर लोग गर्मी से बेहाल रहे। दोहपर 12 बजे के बाद सड़कों पर लोगों की आवाजाही बेहद कम हो गई। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक दून का अधिकतम तापमान 41 और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।