देश में कई राज्यों में तापमान में गिरावट देखने को मिली है। जिससे ठंड भी बढ़ गई है। इस बीच मौसम विभाग ने उत्तर से लेकर दक्षिण भारत के कई राज्यों के मौसम को लेकर भविष्यवाणी की है।
मौसम विभाग के मुताबकि जम्मू कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में 16 और 17 दिसंबर को बर्फबारी की संभावना है। वहीं तमिलनाडु और केरल में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
राजधानी दिल्ली में ठंड का असर
राजधानी दिल्ली में ठंड का असर देखने को मिल रहा है। शुक्रवार को वहां काफी ज्यादा ठंड रिकॉर्ड की गई। वहीं आस दिल्ली में मौसम साफ रहेगा। अधिकतम और न्यूनतम तापमान 25 और 5 डिग्री रहने की संभावना है।
यहां होगी बर्फबारी और बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक पहाड़ी क्षेत्रों में आज और कल बर्फबारी और बारिश की संभावना है। जम्मू कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में औज और कल बारिश और बर्फबारी की संभावना है। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश में भी बर्फबारी के आसार हैं।
उत्तर प्रदेश में छाएंगे बादल
वहीं उत्तर प्रदेश में तापमान में गिरावट दर्ज होने से ठंड भी बढ़ती जा रही है। मौसम विभाग के मुताबिक औज मौसम में बदलाव रहेगा। अगले पांच दिनों तक यूपी में बादल छाए रहेंगे।
उत्तराखंड में मौसम शुष्क रहने के आसार
उत्तराखंड में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं। पर्वतीय क्षेत्रों में पाला और मैदानी हिस्सों में कोहरा परेशानी का कारण बन सकता है।
16 और 17 दिसंबर को यहां होगी बारिश
वहीं मौसम विभाग ने 16 और 17 दिसंबर को तमिलनाडु, केरल में हल्की से मध्यम बारिश के आसापर जताए हैं। तमिलनाडु में आज से 19 दिसंबर और केरल में 16 से 17 दिसंबर को अलग-अलग स्थानों में भारी बारिश होने की संभावना है। 19 दिसंबर को लक्षद्वीप के अलग-अलग स्थानों पर बारिश हो सकती है।