Big NewsDehradun

उत्तराखंड में मौसम विभाग का अलर्ट, प्रदेश भर में कई जगह बारिश-बर्फबारी

Breaking uttarakhand newsदेहरादून : प्रदेश भर में ठंड का कहर जारी है. केदारनाश समेत उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, धनौल्टी में बर्फबारी से ठंड का कहर जारी है। देहरादून समेत कई मैदानी इलाकों में बीते दिन से बारिश का दौर जारी है। देहरादून में बारिश से ठंड में बढ़ोतरी हुई। कई रास्ते बंद हो गए हैं।

वहीं अभी इससे लोगों को राहत नहीं मिलने वाली है। जी हां राज्य मौसम विज्ञान केंद्र ने आज नैनीताल, ऊधमसिंह नगर, हरिद्वार, देहरादून और पौड़ी में बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना जताई है। वहीं आज राजधानी देहरादून में रुक-रुक कर बारिश जारी रही है जो कि आगे भी जारी रहने की आशंका मौसम विभाग ने जताई है। मौसम विभाग ने आज भी देहरादून में ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान जताया है।

मौसम विभाग की भारी बारिश की चेतावनी के बाद पुलिस विभाग भी अलर्ट हो गया है। डीआइजी अरुण मोहन जोशी ने देहरादून जिले के समस्त एसओ को बारिश के दौरान टीम सहित तैयार रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी हालत में पिकेट न छोड़े।

Back to top button