देहरादून : उत्तराखंड के कई जिलों में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। देहरादून में कई इलाकों में बादल छाए हैं तो वहीं कई इलाकों में चटक धूप है। उत्तराखंड में कई रास्ते अवरुद्ध हैं जिस कारण यातायात बाधित है। मार्ग अवरुद्ध होने के कारण कई यात्री फंसे हुए हैं। भूस्खलन की चपेट में आने से कई मार्ग बंद हैं तो वहीं कइयों की मौत हो गई है। वहीं बता दें कि 31 अगस्त तक मौसम का मिजाज यूहीं रहेगा जिसे देखते हुए लोगों को सतर्क रहने की जरुरत है। जी हां उत्तराखंड मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार फिलहाल 31 अगस्त तक प्रदेश में मौसम ऐसा ही इमतिहान लेता रहेगा। मौसम विभाग ने आज शुक्रवार को देहरादून, पौड़ी, टिहरी, चमोली, पिथौरागढ़, नैनीताल और बागेश्वर जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। साथ ही कहीं-कहीं आकाशीय बिजली गिरने का भी अलर्ट जारी किया है। जिला प्रशासन को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही एसडीआरएफ टीम को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।