देहरादून समेत उत्तराखंड के दो पहाड़ी जनपदों में आज औऱ कल भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. इसके साथ ही ओले गिरने की संभावना जाहिर की है।
देहरादून समेत कई जिलों में मौसम का मिजाज सुबह से ही बदला हुआ है. वहीं मौसम विभाग ने आज और कल यानी की 23 और 24 जून को भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. चेतावनी को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने की जरुरत है. मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि देहरादून के साथ नैनीताल,चंपावत में भारी बारिश की संभावना है. ऐसे में यात्रा करने से पहले सड़कों की जानकारी ले लें. क्योंकि अक्सर भारी बारिश के कारण पहाड़ी क्षेत्रों में रास्ते बाधित हो जाते हैं.