National

जन अधिकार पार्टी का कांग्रेस में विलय, पप्पू यादव ने किया ऐलान

पप्पू यादव की जन अधिकार पार्टी का कांग्रेस में विलय हो गया है। पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव ने इसका ऐलान कर दिया है। पप्पू यादव अब आधिकारिक रुप से कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। उनकी पार्टी के कार्यकर्ता भी अब कांग्रेस की सदस्यता लेंगे।

पप्पू यादव ने कांग्रेस के साथ दिल्ली में प्रेस कॉन्फेंस की। पवन खेड़ा ने पप्पू यादव को कांग्रेस में शामिल कराया। इससे पहले, पप्पू यादव मंगलवार देर राच राजन सुप्रीमो लालू यादव और पार्टी नेता तेजस्वी यादव से मिलने बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पहुंचे थे।

कौन है पप्पू यादव?

बिहार की राजनीति में राजेश उर्फ पप्पू यादव की खास पहचान है। उनकी यह पहचान तब बनी जब वह 1990 में निर्दलीय विधायक बनकर बिहार विधानसभा पहुंचे। मधेपुरा के सिंहश्वरस्थान विधानसभा की सीट से पहली बार विधायक बनने वाले पप्पू यादव ने बेहद कम समय में कोसी बेल्ट के कई जिलों में अपना प्रभाव बढ़ा लिया। 1991 से लेकर 2014 के बीच वे पांच बार सांसद रहे। लेकिन 2019 में मोदी लहर में वे अपनी सीट नहीं बचा सके।

Back to top button