DehradunBig News

CM ने की मर्चेंट नेवी ऑफिसर करनदीप के पिता से फोन पर बात, बोले सुरक्षित वापस लाना है प्राथमिकता

20 सितंबर से लापता चल रहे मर्चेंट नेवी ऑफिसर करनदीप सिंह राणा के पिता से सूबे के मुखयमंती पुष्कर सिंह धामी ने फ़ोन पर बातचीत की। इस दौरान सीएम ने उन्हें हरसंभव सहायता और सहयोग का भरोसा दिलाया।

CM ने की मर्चेंट नेवी ऑफिसर करनदीप के पिता से फोन पर बात

सीएम ने मर्चेंट नेवी ऑफिसर देहरादून निवासी करनदीप सिंह राणा के लापता होने के समाचार पर गहरी चिंता व्यक्त की। इस संबंध में सीएम ने करनदीप के पिता से फ़ोन पर बातचीत कर उन्हें हरसंभव सहायता और सहयोग का भरोसा दिलाया। सीएम ने कहा कि राज्य सरकार इस मामले में केंद्र सरकार और विदेश मंत्रालय के साथ निरंतर संपर्क में है। उन्होंने कहा कि करनदीप की सुरक्षा और शीघ्र सुरक्षित वापसी राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

करनदीप को सुरक्षित वापस लाना है प्राथमिकता: CM

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि राज्य सरकार, केंद्र सरकार और संबंधित एजेंसियां आपसी समन्वय के साथ हर आवश्यक कदम उठा रही हैं, ताकि करनदीप का पता लगाया जा सके और उन्हें सुरक्षित स्वदेश वापस लाया जा सके। मुख्यमंत्री ने करनदीप सिंह राणा के परिजनों से धैर्य बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि सरकार उनकी चिंता और पीड़ा को समझती है और इस दिशा में पूरी गंभीरता से प्रयासरत है।

20 सितंबर से लापता हैं करनदीप सिंह राणा

देहरादून के मर्चेंट नेवी अधिकारी करनदीप सिंह राणा 20 सितंबर से लापता हैं। बता दें वह सिंगापुर से चीन जा रहे एक जहाज पर सीनियर डेक कैडेट थे, जब वह रहस्यमय तरीके से गायब हो गए थे। उनके परिवार ने लापता होने के बाद से लगातार सरकार और शिपिंग कंपनी से संपर्क किया है, जबकि मुख्यमंत्री धामी ने इस मामले में चिंता व्यक्त करते हुए हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button