वहीं कार मालिक ने कार में लगे जीपीएस सिस्टम में कार की लोकेशन चेक करी, जिसमें कार की लोकेशन उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में मिली जिसके बाद पुलिस की टीम ने बरेली में दबिश देकर लूट की घटना में शामिल आरोपियों को पकड़ा जिसमें से एक अपराधी मौके से फरार हो गया और एक आरोपी पुलिस की पकड़ में आ गया. वहीं पुलिस ने लूटेरे से लूटी हुई कार भी बरामद की है, पकड़ा गया लूटेरा पंजाब का रहने वाला है और बताया जा रहा है कि इस घटना के पीछे किसी बड़े गिरोह का हाथ है.
मामले का खुलासा करते हुए एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव ने बताया कि पकड़े गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है और उसका अपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा हैं और इसके दूसरे साथी की तलाश के लिए भी पुलिस की टीम द्वारा दबिश दी जा रही है. हल्द्वानी के अंदर लूट की इस घटना से बड़े व्यापारियों में पुलिस की कार्यशैली के प्रति काफी रोष है।